Sunday 20 November 2016

छोटे को कभी कम न आंको - I support Narendra Modi


अभी तक सब ये कहते न थकते थे,
रुपये का कोई मोल नहीं है,
एक ही झटके में हज़ार का नोट खत्म हो जाता है,
फिर भी कुछ न आता है,
क्या दम था सबकी बातों में,...

वैल्यू सचमुच खत्म हो गयी,
हज़ार और पाँच सौ के नोटों में,
सौ का नोट सर चढ़ कर बोले,
मांग बढ़ी है इसकी बाज़ारों में,
 
Image may contain: one or more people

 सौ की कीमत हुई है हज़ार की,
पर हज़ार की कीमत हुई रद्दी के भाव में,
वक्त बदलते समय न लगता,
छोटे को कभी कम न आंको,
बड़े होने का न करो गुमान,
नोट तो एक बहाना है समझाने का,
बदलना है आज का यहाँ पर हर इंसान।।

 

By:Dr Swati Gupta


https://www.facebook.com/My-compositions-by-Dr-Swati-Gupta-960857283971769/?hc_ref=NEWSFEED&fref=nf

Thursday 17 November 2016

अच्छे दिन आने वाले हैं - I support Narendra Modi


चिंता न धरो भारतबासी, अच्छे दिन आने वाले हैं,
हमारे प्यारे मोदी जी भारत की बागडोर संभाले हैं,
निर्भय, निडर, वीर अब बना हमारा पहरी है,
गर्जना इस शेर की सुनकर,काँप रहे देशद्रोही हैं,
आतंकवाद,काला बाजारी का मर्दन जल्द ही होने वाला है,...

Image may contain: 1 person , people smiling , beard and text
 भारत में भ्रष्टाचार का अब मुँह काला होने वाला है,
सतरंगी सपनों का इंद्रधनुष जो मोदी जी ने दिखलाया है,
अपने अदम्य साहस से फिर इसको सत्य बनाया है,
अच्छे दिन की शुरुवात की नींव उन्होंने डाली है,
देश में स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चला दी है,
सर्जिकल स्टाइक करके स्वर्ण अक्षरों में लिखी कहानी है,
आतंक और काला धन का सफाया करने की ठानी है,
भारत प्रगति का परचम पूरे विश्व में अब लहरायेगा,
हर दिन का नया सबेरा फिर अच्छा दिन लेकर आएगा।।
 

By:Dr Swati Gupta

https://www.facebook.com/My-compositions-by-Dr-Swati-Gupta-960857283971769/?hc_ref=NEWSFEED&fref=nf
 

Corruption free India - I support Narendra Modi


काश अगर ऐसा हो जाए,
एक नया अधिनियम पास हो जाए,
चौबीस घंटों के निश्चित अंतराल में,
सबको अपने दुखों को बैंक में जमा कराना है,
और इसके बदले में खुशियां लेकर जाना है,...

अच्छा कर्म आधार नंबर है,जिसको वहाँ दिखाना है,

No automatic alt text available.
 भ्रष्टाचार, छल कपट, अन्याय है काला धन,
जिसने भी इसको अपनाया है,
वो अबैध घोषित कर दिया जाएगा,
और भारी जुर्माने के साथ साथ,
वह कठोर दण्ड भी पायेगा,
इस धरती पर सिर्फ और सिर्फ,
ईमानदार, मेहनती, सच्चा इंसान ही,
सुकूँ और सुख के साथ रह पाएगा।।
By: Dr Swati Gupta


https://www.facebook.com/My-compositions-by-Dr-Swati-Gupta-960857283971769/?hc_ref=NEWSFEED&fref=nf


पाँच सौ और हज़ार के नोटों का चलन बंद - I support Narendra Modi



खलवली मच गयी कुछ लोगों में,
समाचार जब से यह सुना है,
पाँच सौ और हज़ार के,
नोटों का चलन बंद हुआ है,
उन्मूलन करना था काले धन का,...

इसीलिए मोदी जी ने ये फैसला लिया है,
ज़्यादातर जनता खुश है बहुत,
सरकार ने एक सशक्त कदम उठाया है,
परेशानी तो कुछ दिन की है,
इससे जल्द ही उबर जाएंगे,

Image may contain: 1 person , text
 

लेकिन आने वाले दिनों में,
हम चैन की नींद सो पाएँगे,
परन्तु काला धन है जिनके पास,
उनके उड़ गए होश है,
इसलिए तो दिखा रहे,
वह सबसे ज्यादा आक्रोश हैं,
गरीबों को ढाल बनाकर,
लोगो को बरगला रहे है,
लेकिन समझदार हैं भारतबासी,
उनकी बातों में न आएंगे,
देश के हित की खातिर,
प्रधानमंत्री जी ने सराहनीय कदम उठाया है,
इसमें हम सब कदम से कदम मिलाएंगे,
एक अकेला व्यक्ति क्या क्या करेगा,
जब मिलेगा समर्थन देश की जनता का,
तभी तो अपना भारत प्रगति करेगा,
और आने वाले दिनों में भारतबासी,
सुख और चैन की नींद सो सकेगा।।


 By:Dr Swati Gupta


https://www.facebook.com/My-compositions-by-Dr-Swati-Gupta-960857283971769/?hc_ref=NEWSFEED&fref=nf
 
 

किस्मत पर इतना गुरुर न कर - I support Narendra Modi

किस्मत पर इतना गुरुर न करना,
ये कभी आसमां पर बैठाती है,
तो कभी जमीन को दिखाती है,
जिनको कभी था ग़ुरूर अपने पैसे पर,
पांच सौ और हज़ार की गड्डी दिखाते थे,...

Image may contain: 1 person , text
 उसके दम पर गरीबों पर रौब जमाते थे,
चादर की जगह ये नोट बिछाते थे,
मलमल के बिस्तर की शोभा बढ़ाते थे
आज यही रद्दी के टुकड़े बन गए,
कल तक जिनसे फूलो की खुशबू आती थी,
आज वही काँटो की सेज बन गए,
लोगों की रातों की नींद उड़ गयी,
काले धन को मान लिया था अच्छी किस्मत,
कागज के टुकड़े बनते ही भाग्यहीन हो गए,
जिन्होंने किया था विश्वास अपने कर्म और मेहनत पर,
आज सिर्फ वो ही यहाँ पर चैन की नींद सो रहे,
वो ही यहाँ पर चैन की नींद सो रहे।।


 By: Dr Swati Gupta

Corruption free INDIA - Narendra Modi



अगर देशभक्तों ने ये सोचा होता,
अंग्रजो से संघर्ष करूँ क्यों,
इससे मुझको कोई लाभ नही है,
देश कभी आजाद न होता,
जकड़े रहते हम गुलामी में,...
अगर देश के वीर जवान भी ऐसा ही सोचें,
डटा हुआ हूँ देशसीमा पर क्यों,
देश के दुश्मनों से मेरा कोई नुकसान नहीं हैं,
चैन की साँस न ले पाएंगे हम फिर,
जीयेंगे हर पल आतंक के साए में,
देश "मैं" का नाम नहीं है,
ये हम सब से बना हुआ है,
अगर एक फ़िल्म के टिकट के लिए,




 खड़े रह सकते है लाइन में,
जी ओ का सिम पाने के लिए,
घंटो रह सकते हैं लाइन में,
फिर कुछ ही दिन की बात है यारों,
भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए,
अगर सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाया है,
तो उनके कदम से कदम मिलाने के लिए,
हम खड़े हो सकते है बैंक की लाइन में,
ये लाइन का खेल नहीं है,
हमारे सब्र का है इम्तिहान,
कई लोग यहाँ पर आएंगे,
और इसके खिलाफ हमे भड़कायेंगे,
लेकिन असली जीत तभी है हमारी,
जब हम उनकी बातों में न आएंगे,
एकजुट होकर समर्थन देंगे सरकार को,
और अपने प्यारे भारत को आतंक,
और भ्रष्टाचार से मुक्त कराएंगे।।

By:Dr Swati Gupta

https://www.facebook.com/My-compositions-by-Dr-Swati-Gupta-960857283971769/?hc_ref=NEWSFEED&fref=nf
 

I support Narendra Modi - Rupee monetization

जब हम रेनोवेट घर का करवाते है,
उसमे भी महीनों लग जाते हैं,
यहाँ तो पूरे देश का रेनोवेशन हो रहा है,
अंधकार के गर्त से निकलकर,
फिर से नई रौशनी पा रहा है,...

अपने देश का कायापलट हो रहा है,
चढ़ा हुआ था बेईमानी, भ्रष्टाचार,
का काला रंग इस पर,
एक व्यक्ति अपने प्रयासों से,

Image may contain: 1 person , text
 इसको धो रहा है,
बन चुकी थी एक दीवार,
अमीरी और गरीबी की यहाँ पर,
उस दीवार को वह तोड़ रहा है,
मेहनतकश इंसानों के लिए,
नए सपने संजो रहा है,
सचमुच अपने देश का,
बेहतरीन रेनोवेशन हो रहा है,
समय थोड़ा जरूर लगेगा,
लेकिन शुरुवात हो चुकी है ,
अपने देश के अच्छे दिनों की,
इसका विगुल अब बज चुका है,
महानायक मोदीजी के समर्थन में,
पूरा देश अब एकजुट हो चुका है।।
 

By:Dr Swati Gupta